जौनपुर (आवाज़ न्यूज़): सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के तरसांवा गांव के पास गुरुवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर हुए इस हादसे में दो युवकों की जान चली गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर है।
अनियंत्रित होकर खंदक में गिरी बाइक
मिली जानकारी के अनुसार, टिकरीकला की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आ रहे थे। तरसांवा गांव के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार होने के कारण सड़क किनारे गहरे खंदक में जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला।
मृतकों की पहचान
हादसे का शिकार हुए युवकों की पहचान निम्नलिखित रूप में हुई है:
- रोहित यादव (28 वर्ष): पुत्र रामसवारत यादव, निवासी ग्राम परसनी।
- उमेश (27 वर्ष): पुत्र हरिलाल, निवासी ग्राम परसनी।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस
घटना के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जब क्षतिग्रस्त बाइक को खंदक में पड़ा देखा, तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सरायख्वाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। मकर संक्रांति के त्योहार से ठीक पहले हुई इस हृदयविदारक घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
.png)
