Jaunpur News जौनपुर ब्रेकिंग: ओंकार सिंह ने हथौड़े से की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0

 




जौनपुर। जनपद जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत माधवपट्टी के कान्तापुर गांव में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस के अनुसार शराब के नशे में धुत ओंकार सिंह ने गुरु प्रसाद यादव पर हथौड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक गुरु प्रसाद यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी ओंकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण आपसी विवाद और शराब का नशा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)