Jaunpur News जिस पर अपहरण का केस, उसी से रचाई शादी—थाने पहुंचते ही मचा हड़कंप

Neeraj Yadav Swatantra
By -
0



जौनपुर। डेढ़ माह पूर्व जिस युवक पर युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था, उसी के साथ विवाह कर युवती बुधवार को थाने पहुंच गई। मामले में पुलिस पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, भटौली निवासी कमला प्रसाद उर्फ नन्हे गौतम ने बीते 26 नवंबर को थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री पिंकी गौतम शाम को भटौली बाजार गई थी, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि बक्शा थाना क्षेत्र के काजी नेवादा निवासी मिथिलेश कुमार गौतम उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है। इस आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी।

बुधवार को पिंकी गौतम स्वयं थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसका अपहरण नहीं हुआ था, बल्कि वह अपनी मर्जी से मिथिलेश के साथ गई थी। युवती ने यह भी कहा कि उसने मिथिलेश कुमार गौतम से विवाह कर लिया है और अब वह घर लौट आई है।

इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। इसके बाद उसके बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है और आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)