जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में युवक स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त नाजायज पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, बीते 30 दिसंबर को ग्राम बबुरा निवासी स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू पुत्र विजय कुमार सिंह उर्फ विज्जू की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार विशेष टीमों का गठन किया गया था।
लगातार जांच और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हत्या में शामिल आलोक मिश्रा, कृष्णा सिंह और रत्नेश गौतम को वन पार्क बहरा, सिगरामऊ रोड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी आलोक मिश्रा के पास से हत्या में प्रयुक्त नाजायज पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।
पूछताछ में आरोपी रत्नेश कुमार ने बताया कि आलोक मिश्रा और स्वाधीन उर्फ छोटू के बीच पूर्व में विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते आलोक मुंबई चला गया था। इस दौरान रत्नेश और कृष्णा सिंह के बीच भी झगड़ा हुआ था, जिसमें बाद में समझौता हो गया था। लेकिन विवाद की जानकारी मिलने पर आलोक और स्वाधीन दोनों ने रत्नेश को फोन पर धमकाया और उसके पिता को भी जान से मारने की धमकी दी।
आरोप है कि मुंबई से लौटने के बाद आलोक मिश्रा ने स्वाधीन सिंह से दोस्ती कर ली। तेरहवीं के दिन सभी ने मिलकर नशा किया और बहाने से यादव बस्ती की ओर ले जाकर स्वाधीन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है।
.png)
